Left Banner
Right Banner

बिहार : मुरारका कॉलेज के पास जलजमाव से आवागमन प्रभावित, नगर परिषद से नाले की सफाई की मांग

भागलपुर: सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज स्थित काली मंदिर के पास पिछले तीन माह से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. आठ माह पहले सड़क और नाले का नया निर्माण कराया गया था, लेकिन सड़क पर अब भी एक फीट से अधिक पानी जमा रहता है.

स्थानीय दुकानदार रंजीत साह और आसपास के लोग बताते हैं कि सड़क से ऊंचा नाला बनने के कारण बारिश का पानी सड़क से निकल नहीं पा रहा है.जमा गंदे पानी से बदबू फैल रही है और आसपास के लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ गया है.

स्थानीय लोगों ने दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन से कम से कम सड़क पर फंसे पानी की निकासी कराने की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम कम हो सके.

Advertisements
Advertisement