Left Banner
Right Banner

भीलवाड़ा में 1.62 करोड़ का डोडा-चुरा पकड़ा, बोलेरो में भरा था मादक पदार्थ, क्रेटा से एस्कॉर्ट…तस्कर फरार

भीलवाड़ा: में 1 करोड़ 62 लाख का अवैध डोडा-चूरा पकड़ा गया है. यह 10 क्विंटल माल एक बोलेरो भरकर ले जाया जा रहा था. एक क्रेटा कार इसको एस्कॉर्ट कर रही थी. नाकाबंदी में रायपुर थाना पुलिस और डीएसटी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बोलेरो के साथ क्रेटा कार को भी जब्त किया गया.

रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि डीएसटी के कॉन्स्टेबल गोपाल राम ने टेलीफोन पर पुलिस को बताया कि डीएसटी के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार गंगापुर से रायपुर की तरफ आ रही 2 गाड़ियों का पीछा कर रहे हैं. इनमें एक क्रेटा कार, एक बोलेरो को एस्कॉर्ट कर रही है और गाड़ी का ड्राइवर पुलिस जीप को देखकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. क्रेटा गाड़ी के पीछे आ रही बोलेरो पिकअप का ड्राइवर पुलिस को देखकर पिकअप को पारवती गांव की ओर कच्चे रास्ते की तरफ ले जाने लगा.

इस दौरान जब पीछा किया तो अंधेरा होने के चलते ड्राइवर मौके से भाग निकला. पिकअप की तलाशी ली तो इसमें बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चूरा भरा मिला. थाने लाकर वजन करवाने पर यह 10 क्विंटल 81 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 62 लाख 15 हजार रूपए आंकी गई. पुलिस ने अफीम करते हुए तस्करी के काम आ रही पिकअप और क्रेटा कार को जब्त किया है और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल, साइबर सेल इंचार्ज आशीष कुमार, रायपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज, जगदीश लाल, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल गोपाल, कन्हैयालाल, शंकरलाल, सुभाष, श्रवण, दिनेश दशरथ और मुखराम शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement