गयाजी: जदयू जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ़ राजू बरनवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर, मंझौलिया-2, भुसभुसिया, खरियात समेत कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया. बरनवाल ने जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर दस्तक दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जीविका, कुशल युवा कार्यक्रम और वृद्धा पेंशन योजना जैसी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं.
बरनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि सरकार गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिससे आमजन को सीधा फायदा मिल रहा है. यही कारण है कि जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पर लगातार मजबूत हो रहा है और बिहार हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि यदि यह सहयोग और भरोसा ऐसे ही बना रहा तो आने वाले समय में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा. बरनवाल ने स्पष्ट किया कि बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती और संगठन को सशक्त बनाने के लिए लगातार लोगों से संपर्क किया जा रहा है. उनके इस अभियान में ग्रामीणों का उत्साहपूर्ण सहयोग देखने को मिला, जिससे कार्यकर्ताओं में भी जोश बढ़ा.