ब्यावर: संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने आज गिब्सन हॉस्टल परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए.
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह और नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी. शिविर में एक विशेष प्रसंग भी सामने आया, जब मुंबई में जन्मी नवजात शिशु का परिवार ब्यावर आने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से शिविर की जानकारी पाकर अपनी बिटिया का टीकाकरण यहीं करवाने पहुंचा.
संभागीय आयुक्त राठौड़ ने कहा कि शिविर की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और नागरिकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ उठाने हेतु इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सेवाओं में लगने वाले समय, नागरिकों को मिल रही सुविधाओं तथा विभिन्न फ्लैगशिप जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की स्वीकृति व क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया.
संभागीय आयुक्त ने शिविर में स्वच्छता, सड़क मरम्मत एवं पेचवर्क, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं अंधेरी/सुनसान सड़कों पर नई लाइट लगाने की कार्ययोजना सहित पट्टों के वितरण और अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को विभिन्न सेवाओं एवं पेट नामांतरण प्रमाण पत्र वितरित किए.