Left Banner
Right Banner

डीडवाना-कुचामन: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

डीडवाना-कुचामन: जिले की ख़ूनखुना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय असफाक खान पुत्र यासीन खान, निवासी अंबाली, थाना बड़ी खाटु, जिला नागौर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की गई है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी धरम पूनियां के निकट पर्यवेक्षण में की गई. वहीं थाना खुनखुना प्रभारी महावीर प्रसाद के सुपरविजन और उपनिरीक्षक बजरंग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरहद छोटी खाटु में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे घेरकर रोक लिया गया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और मैगजीन मिली, जिसे नियमानुसार जब्त कर लिया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई.

इस कार्रवाई में खुनखुना थाने के पुलिसकर्मी गिरधारीलाल, रामकिशोर, प्रकाश, छीतरमल तथा डीएसटी टीम डीडवाना-कुचामन के रिछपाल, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार और पवन कुमार शामिल रहे। पूरी टीम ने संयुक्त प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की.

Advertisements
Advertisement