Left Banner
Right Banner

मेरी पत्नी को ढूंढ दो साहब, भाभी को भगा ले गई ननद,जबलपुर में अनोखी लव स्टोरी का राज

मध्य प्रदेश : जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन उसकी ही पत्नी को भगा कर ले गई है.यानी ननद भाभी को घर से भगाकर ले गई है.पीड़ित युवक ने पुलिस को ननद-भाभी के बीच वॉट्सएप पर हुई आपत्तिजनक चैटिंग भी दिखाई है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है.शादी के सात साल बाद पत्नी के बहन के साथ भागने के बाद अब पीड़ित पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है उसका कहना है कि बहन तो घर वापस आ गई है लेकिन उसकी पत्नी का कुछ पता नहीं चल रहा है.
एक पति अपनी पत्नी को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है. मैहर जिले के अमरपाटन में रहने वाले आशुतोष बंसल का कहना है कि उसकी पत्नी एक महीने से लापता है. घर से निकलने से पहले उसने मामा की बेटी से वॉट्सएप पर बात की थी. दोनों ने साथ में रहने का प्लान बनाया था. लेकिन मामा की बेटी वापस लौट आई है लेकिन पत्नी एक महीने से गायब है. आशुतोष ने पुलिस ने गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को ढूंढकर मिलवा दिया जाए. युवक ने पत्नी और ममेरी बहन की वॉट्सएप चैट भी पुलिस को दी है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
साहब मेरी पत्नी को मेरी बहन भगा कर ले गई. इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थीं. दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया था. मुझे शक है कि पत्नी को गायब कराने में बहन की ही हाथ है. हालांकि मानसी घर लौट आई है, लेकिन संध्या का अब तक कोई सुराग नहीं लगा.”… मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है. एक पति, उसकी पत्नी और ममेरी बहन के रिश्तों की उलझनों से जुड़ा है, जिसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है.
सात साल पहले हुई थी शादी
मैहर थाना क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष की 7 साल पहले संध्या से लव मैरिज हुई थी. जिसके बाद पढ़ाई के लिए पति और पत्नी जबलपुर लौट आए और यहीं पर किराए का मकान लेकर रहने लगे. इसी दौरान आशुतोष के मामा की लड़की उसके घर आने जाने लगी.
आरोप है कि उसकी पत्नी और उसकी बहन के बीच नजदीक या बढ़ने लगी. दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट होने लगी और दोनों घूमने एक साथ जाया करती थी, लेकिन कभी इस ओर कोई शक नहीं हुआ कि दोनों के बीच में क्या चल रहा है. जब आशुतोष ने अपनी पत्नी के गायब होने के बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट देखी तो वह भी दंग रह गया.
पत्नी की गुमशुदगी को लेकर खोज अभियान शुरू.
जबलपुर और अमरपाटन पुलिस की संयुक्त तलाश।
पति ने पत्नी, मानसी की वॉट्सएप चैट पुलिस को दी.
मैहर। जिला के अमरपाटन थाना निवासी आशुतोष बंसल की पत्नी पिछले एक माह से रहस्यमय हालात में लापता है.आशुतोष का आरोप है कि उसकी ममेरी बहन यानी पत्नी की ननद मानसी, भाभी (युवक की पत्नी) को अपने साथ भगा ले गई और शक है कि उसने उसे बेच भी दिया है। पीड़ित पति ने पत्नी और मानसी की वॉट्सएप चैट पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर अब जबलपुर और अमरपाटन पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हैं.
लव मैरिज के बाद बसा था छोटा परिवार
करीब 7 साल पहले आशुतोष ने संध्या से लव मैरिज की थी। परिवार ने शुरू में विरोध किया था, लेकिन दोनों ने घर बसाया और अब एक 5 साल का बेटा भी है.साल 2022 में आशुतोष पत्नी-बेटे के साथ पढ़ाई के लिए जबलपुर रहने लगा। इस दौरान उसकी ममेरी बहन मानसी घर पर आती-जाती रही। ननद-भाभी की दोस्ती गहरी हो गई और पति को इस रिश्ते पर कभी शक नहीं हुआ.
12 अगस्त को गायब हुई, रेलवे स्टेशन पर मिली
आशुतोष ने बताया कि 12 अगस्त को पत्नी अचानक घर छोड़कर चली गई। सीसीटीवी में वह रांझी की ओर जाती दिखी.अगले दिन जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचा तो संध्या वहीं मिल गई। उसने कहा कि अब जबलपुर में नहीं रहना चाहती और अमरपाटन जाना चाहती है। इसके बाद आशुतोष उसे और बेटे को लेकर घर आ गया.
22 अगस्त को दोबारा हुई गायब
कुछ ही दिन बाद 22 अगस्त को संध्या फिर से घर से गायब हो गई. इस बार उसने मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया.जब पति ने मोबाइल खंगाला तो उसमें मानसी के साथ उसकी निजी चैट मिली। चैट से साफ़ हुआ कि दोनों साथ में रहने की प्लानिंग कर रही थीं.इसके बाद से संध्या का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका.
पत्नी की गुमशुदगी को लेकर खोज अभियान शुरू।
जबलपुर और अमरपाटन पुलिस की संयुक्त तलाश.
पति ने पत्नी, मानसी की वॉट्सएप चैट पुलिस को दी.
मैहर.जिला के अमरपाटन थाना निवासी आशुतोष बंसल की पत्नी पिछले एक माह से रहस्यमय हालात में लापता है। आशुतोष का आरोप है कि उसकी ममेरी बहन यानी पत्नी की ननद मानसी, भाभी (युवक की पत्नी) को अपने साथ भगा ले गई और शक है कि उसने उसे बेच भी दिया है.पीड़ित पति ने पत्नी और मानसी की वॉट्सएप चैट पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर अब जबलपुर और अमरपाटन पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हैं.
पति का आरोप- बहन ने ही गायब किया
आशुतोष का कहना है कि उसकी पत्नी को गायब करने के पीछे मानसी का ही हाथ है.अगर पुलिस सख्ती से पूछताछ करे तो पूरा राज़ खुल सकता है.“मेरी पत्नी को ढूंढकर मिलवा दीजिए, उसका और बेटे का बिना उसके जीवन अधूरा है” युवक ने पुलिस से यही गुहार लगाई है.
पुलिस की दो जिलों में तैनाती
घटना की शिकायत अमरपाटन और जबलपुर के घमापुर दोनों थानों में दर्ज हुई है.पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही हैं. घमापुर थाना प्रभारी का कहना है कि मानसी से पूछताछ की गई है लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। मामले की गंभीरता देखते हुए दोनों जिलों की पुलिस मिलकर खोजबीन कर रही है.
Advertisements
Advertisement