Left Banner
Right Banner

पन्ना में वायरल बुखार का कहर! जिला अस्पताल मरीजों से ठसाठस भरा

पन्ना : जिले से इस समय एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की तस्वीर सामने आ रही है.जिला अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.हालात ऐसे हैं कि रोजाना अस्पताल की ओपीडी में आठ सौ से ज्यादा लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.पिछले सात दिनों में ही पाँच हजार से अधिक मरीज ओपीडी में दर्ज हुए हैं

 

स्थिति इतनी गंभीर है कि अस्पताल में हर दिन लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.डॉक्टरों के मुताबिक, ओपीडी और भर्ती वार्ड दोनों जगहों पर लगभग 35 से 45 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार से पीड़ित हैं.इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हैं.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप गुप्ता का कहना है कि बच्चे के वार्ड में पिछले दो दिनों से बिल्कुल जगह नहीं है.बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को बंद पड़े वार्ड को फिर से खोलना पड़ा है.इसके बावजूद जगह की भारी कमी बनी हुई है। हालात यह हैं कि मरीजों को वार्ड की गैलरी में भर्ती किया जा रहा है और कई बिस्तरों पर दो-दो बच्चों को इलाज दिया जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.ऐसे में मरीजों का अस्पताल की ओर रुख करना स्वाभाविक है.लेकिन बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव भी साफ दिखाई दे रहा है.डॉक्टर और स्टाफ लगातार मरीजों को संभालने में जुटे हुए हैं, फिर भी व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

अस्पताल प्रबंधन के सामने इस समय दोहरी चुनौती है। एक ओर मरीजों का लगातार बढ़ता दबाव और दूसरी ओर संसाधनों की कमी। सीमित बिस्तर और दवाइयों के बीच स्वास्थ्यकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी मरीज को बिना इलाज लौटना न पड़े.

डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, बच्चों को दूषित पानी या खुले में रखे खाने से बचाएँ और तेज बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुँचें। समय पर जांच और इलाज ही गंभीर स्थिति से बचा सकता है.

पन्ना जिले में इस वक्त वायरल बुखार का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और जिला अस्पताल इसकी सबसे बड़ी तस्वीर पेश कर रहा है.मरीजों की बढ़ती भीड़ न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौती को उजागर कर रही है बल्कि इस बात का भी संकेत है कि मौसम के बदलाव में छोटी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है.

पन्ना जिला अस्पताल की ये स्थिति इस बात की चेतावनी है कि हमें सावधान और सतर्क रहने की ज़रूरत है.साफ-सफाई और जागरूकता ही इस संकट से बचने का सबसे बड़ा उपाय है.

Advertisements
Advertisement