सुपौल: सुपौल से बड़ी खबर आ रही है. जिले के रजिस्ट्री कार्यालय में चल रही धांधली और अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. डीएम सावन कुमार ने अचानक रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सर्चिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएम की कार्रवाई से पूरे कार्यालय परिसर और आसपास के दफ्तरों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में शुरू हुए राजस्व महाअभियान के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में पुराने जमीन के कागजात खोजने के नाम पर धंधा तेजी से फल-फूल रहा था. निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली जा रही थी. शिकायत मिलने पर डीएम ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें यह मामला सही पाया गया. मौके पर डीएम ने सर्चिंग में शामिल दर्जनभर से अधिक लोगों को थाने में आधार कार्ड के साथ सत्यापन कराने का निर्देश दिया.
डीएम सावन कुमार ने इस पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि सरकारी कार्यालयों में आम जनता से लूट-खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि चाहे कोई कर्मचारी हो या बिचौलिया, यदि इस तरह की हरकत करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई से न केवल रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत दलालों और अवैध वसूली करने वालों में दहशत का माहौल बन गया है, बल्कि लंबे समय से परेशान आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है. मौके पर मौजूद लोगों ने डीएम के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि अब कार्यालय में बिना घूस दिए काम होने की उम्मीद जगी है.डीएम के इस औचक निरीक्षण और दलाल की गिरफ्तारी को लेकर जिलेभर में चर्चा है. “ऑपरेशन दलाल” अभियान के तहत प्रशासन की इस सख्ती से संदेश गया है कि सरकारी दफ्तरों में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी.