सुपौल: जिले के भपटियाही थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गौरीपट्टी स्थित कोसी पालर किनारे एक फुस की झोपड़ी में छापेमारी कर 89 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख 72 हजार रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि यह खेप नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी और झोपड़ी में छिपाकर रखी गई थी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीपट्टी में कोसी पालर किनारे बने एक झोपड़ी में बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके पर मौजूद चार से पांच लोग भागने में सफल हो गए. मौके से झोपड़ी की तलाशी ली गई, जहां बोरे में पैक कर रखा गय. 89.300 किलो गांजा बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि फरार हुए लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयासरत है. इस संबंध में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाके से गांजा की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है. नेपाल से तस्करी कर लाई जाने वाली खेप को जिले के अलग-अलग हिस्सों में खपाने की कोशिश की जाती है, लेकिन पुलिस की सजगता से कई बार बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.