Left Banner
Right Banner

Suryakumar Yadav Controversy: फिर हारा पाकिस्तान, सूर्यकुमार यादव पाए गए निर्दोष, ICC की सुनवाई में जानिए क्या हुआ?

Suryakumar Yadav Controversy: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ को बड़ा झटका लग सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शिकायत पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस मामले की सुनवाई करेगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत उस समय बेकार हो गई, जब ICC ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान मैच रेफरी ने सूर्यकुमार यादव को कुछ सलाह भी दी.

सूर्यकुमार यादव पर क्या था आरोप?

पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना को ये जीत समर्पित करते हुए बड़ा बयान दिया था. इस पर PCB ने आपत्ति जताते हुए ICC से शिकायत की थी. इस मामले पर 25 सितंबर को सुनवाई हुई.

PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान सूर्यकुमार, BCCI के सीओओ हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर समर मल्लापुरकर के साथ मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश हुए. भारतीय कप्तान ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया. उन्होंने तर्क दिया कि उनका बयान राजनीति से प्रेरित नहीं था.

ICC ने सुनाया से फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को याद दिलाया कि वह ऐसे बयानों से दूर रहें, जिन्हें राजनीतिक माना जा सकता है. ICC आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध में आमतौर पर चेतावनी या मैच फीस का 15% जुर्माना होता है. फिलहाल, सूर्या को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

अब रऊफ और फरहान की बारी

इस बीच BCCI ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की गलत हरकतों की शिकायत की थी. इसकी सुनवाई 26 सितंबर को होनी है. अगर इस सुनवाई में दोनों खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इससे 28 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisements
Advertisement