बरेली : आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार को जुमे को नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउड में प्रदर्शन करने की अपील की और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपने की बात कही थी जिसके बाद जुमें की नमाज के बाद आज शहर में जमकर बवाल हो गया.
जानकारी के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा के कल इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन के एलान के बाद सुबह से ही उनके घर के आसपास कई किलोमीटर तक भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.आज जुमें की नमाज पढ़ने तक स्थिति सामान्य रही पर कुछ समय बाद कुछ युवक इस्लामिया ग्राउंड की तरफ जाने लगे पुलिस ने उनको ग्राउंड में जाने से रोका तो मौके पर बहसबाजी होना शुरू हो गई.
इस इस दौरान भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और धार्मिक नारे लगाना चाहिए पुलिस ने भीड़ को रोकने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं माने जिसके बाद से समाज के लोगों ने पर छत पर से पत्थर मारना शुरू कर दिए हालत बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले दागे मामला बढ़ने पर पुलिस ने आसपास की मार्केट को बंद करवा दिया और मौलाना तौकीर को हिरासत में ले लिया,मौके पर हुई पत्थरबाजी से अफरा तफरी मच गई ,मार्केट में आने वाले लोग इधर उधर भागने लगे बड़ी मुस्किल से पुलिस प्रशासन ने स्थिति को काबू में किया.
डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,एसएसपी अनुराग आर्य,सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित मे किया।अधिकारियो का कहना है कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है।आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.