‘इमरजेंसी’ पर हंगामा, कंगना पर नहीं असर, धाकड़ अंदाज में अनाउंस की नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चल रहे विवादों के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, मगर विवादों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने का प्रोसेस फिलहाल होल्ड कर दिया है और फिल्म आगे के लिए टल गई है.

Advertisement1

मगर दूसरी तरफ ‘इमरजेंसी’ के विवादों का सामना कर रहीं कंगना रनौत ने एक नया प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है. कंगना अब एक नई फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसका टाइटल है ‘भारत भाग्य विधाता’.

नई फिल्म में कंगना निभाएंगी ये किरदार
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि कंगना अब एक नई फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आएंगी जिसका नाम है ‘भारत भाग्य विधाता’. तरण के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार इस फिल्म में ‘साधारण लोगों और उनकी असाधारण उपलब्धियों की शानदार कहानी दिखाई जाएगी.’

इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मनोज तपाडिया हैं जिन्होंने ‘चीनी कम’, ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं. मनोज ने 2016 में फिल्म आर माधवन की फिल्म ‘इरुधि सुत्रू’ लिखी थी, जो हिंदी में ‘साला खड़ूस’ नाम से रिलीज हुई थी. बबिता आशीवाल और आदी शर्मा ‘भारत भाग्य विधाता’ के प्रोड्यूसर हैं.

कंगना की ‘इमरजेंसी’ को लेकर छिड़ा है विवाद
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों बड़े विवाद में उलझी हुई है. फिल्म में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. कहानी में लीड रोल करने के अलावा कंगना ‘इमरजेंसी’ की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.

14 अगस्त को उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसके साथ ही फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गए. सिख संगठनों ने कंगना की फिल्म पर ‘भावनाओं को आहत करने’ और ‘सिखों की गलत छवि’ दिखाने का आरोप लगाया. ट्रेलर आने के बाद पंजाब में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए और इसपर बैन लगाने की मांग होने लगी. आखिरकार सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया. ‘इमरजेंसी’ कब रिलीज होगी ये अभी कोई नहीं बता सकता.

फिल्म की ऑरिजिनल रिलीज अक्टूबर-नवंबर 2023 के लिए प्लान की गई थी. लेकिन फिर इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया. मगर लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म एक बार फिर से टली और फाइनली इसकी रिलीज डेट 6 अगस्त रखी गई. और इस नई तारीख पर भी अब ‘इमरजेंसी’ नहीं रिलीज हो पाएगी.

Advertisements
Advertisement