बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहिणी आचार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से रोहिणी आचार्य के अपने पिता लालू यादव को किडनी देने को लेकर ‘स्वार्थ और झूठे दावे’ के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, “रोहिणी हमारी बड़ी बहन है हमे पाला पोसा है. रोहिणी जी ने किडनी देकर जो कुर्बानी दी है.”
साथ ही रोहिणी को टिकट दिए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि राजनीति में रोहिणी आए ये छपरा की जनता चाहती थी, इसलिए उनको टिकट दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि रोहिणी की मंशा कभी ना टिकट पाने की थी ना दिलाने की.
बहनो पर उंगली उठा बर्दाश्त के बाहर
तेजस्वी ने कहा कि उनकी बहन ने पार्टी को मजबूत करने और हमे आगे बढ़ाने का काम किया है. जो लोग हमारी बहनो पर उंगली उठा रहे है ये बर्दाश्त के बाहर है, उन्होंने शुरु से हमारा साथ दिया है.
रोहिणी आचार्य ने भी दिया है बयान
इन सभी आरोपों पर रोहिणी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ मांग और अपने पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी.”
रोहिणी ने अपने विरोधियों और आलोचकों को चुनौती देते हुए ये भी कहा कि अगर आरोप गलत साबित हुए, तो विरोधियों में इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से उनसे और देश की हर मां-बेटी-बहन से माफी मांगें. रोहिणी ने इसे सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि देश की हर बेटी के अपमान से जुड़ा बताया था.