Left Banner
Right Banner

Ujjain News: गैरेज में बुलाया, लाइट बंद की और… गरबा खेलने जा रही लड़की के साथ रेप की कोशिश

इन दिनों माता की आराधना का पर्व नवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें जप, तप, संयम, नियम से सभी धर्मालुजन माता की भक्ति और आराधना करने में लगे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इस माहौल को खराब करना चाहते हैं. उज्जैन में अब एक ऐसे ही मामले में बवाल मचा हुआ है. जहां अगर समय रहते बजरंग दल और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नहीं पहुंचते तो एक युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया जाता.

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि फरदीन पिता फारुख खान निवासी कार्तिक चौक उज्जैन की दोस्ती एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. शुरुआती तौर पर हुई बातचीत के बाद फरदीन ने गरबा देखने जा रही युवती को जरूरी काम का बहाना बनाकर मिलने के लिए मंछामण रोड नीलगंगा पर न्यू उज्जैन मोटर्स, अपने गैरेज पर मिलने के लिए बुलाया. युवती फरदीन की बातों में आकर जब उससे मिलने पहुंची तो फरदीन उसका हाथ पकड़कर उसे गैरेज में जबरन ले गया.

फरदीन ने गैरेज की लाइट बंद कर युवती के साथ रेप करने की कोशिश की. युवती ने जब इस पर विरोध जताया और जोर-जोर से मदद के लिए आवाज निकाली तो क्षेत्र के लोग उसकी मदद के लिए सामने आए और उन्होंने युवक को पकड़ने के साथ ही इस बात की सूचना बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों को दे दी. जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने फरदीन को नीलगंगा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. युवती की रिपोर्ट पर फरदीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएस की धारा 2023-24 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

क्षेत्रवासियों ने जमकर पीटा

जब क्षेत्र के लोगों को जानकारी लगी कि फरदीन युवती को गैरेज में ले जाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था तो कुछ लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने फरदीन के साथ जमकर मारपीट कर डाली. वहीं इन दिनों बजरंग दल पूरे शहर में एक विशेष अभियान चला रहा है. जिसके तहत पहले गरबा आयोजित करने वाली संस्थाओं को समझाइश दी जा रही है. बाद में गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही की बात भी कही जा रही है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बजरंग दल के कार्यकर्ता पंडालों में पहुंचकर समझाइश दे रहे हैं. बजरंग दल के पदाधिकारियों को जब जानकारी लगी कि नीलगंगा के समीप मंछामन रोड पर न्यू उज्जैन मोटर्स के गैरेज में किसी लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया गया है तो बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह, सहसंयोजक विक्की राठौड़ और सर्वेश सोनी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत यहां पहुंचे और फरदीन को पड़ककर नीलगंगा थाने के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद युवती की शिकायत पर फरदीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisement