Left Banner
Right Banner

सारंगढ़-बिलाईगढ़ गरबा में मारपीट, पुलिस ने मामला शांत कराया

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नवरात्रि के मौके पर चल रहे रास गरबा कार्यक्रम में गुरुवार को मारपीट हो गई। बिलाईगढ़ थाने के सामने के मैदान में चल रहे कार्यक्रम में 5-6 लड़कों ने मिलकर एक लड़के को खूब मारा है।

मारपीट करने वाले सभी लड़के छपोरा गांव के थे। हालांकि मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। गरबा आयोजन समिति आज थाने पहुंचकर शिकायत करेंगे। बताया जा रहा है रात में पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ था।

पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ

घटना में छपोरा गांव के 5-6 लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। आयोजन समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, दोनों पक्ष नहीं माने। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद लोगों में डर नहीं

आयोजन समिति ने बताया कि वे पुलिस थाने में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। समिति लगातार अलाउंसमेंट कर रही है कि परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है और थाना भी सामने है। इसके बावजूद इस तरह की घटना का होना शर्मनाक है।

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने कहा कि अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisements
Advertisement