उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक मौसा ने अपने भांजे की हत्या कर दी. मामले में अनीस अहमद नामक व्यक्ति की बेटी को उसके मौसेरे भाई गुफरान भगा कर ले गया था. इसके बाद अनीस ने मालन नदी के अपने भांजे रिजवान पर हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. बाद में राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसने पूरा मामला पुलिस को बताया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला में नजीबाबाद के रहने वाले अनीस अहमद की बेटी को उसका किरतपुर निवासी मौसेरा भाई गुफरान भगा कर ले गया था. इस बात से लड़की के पिता अनीस अहमद ने अपनी पत्नी की बहन के घर किरतपुर पहुंचकर खूब हंगामा किया. इस पर गुफरान की मां ताहिरा ने अपने बहनोई अनीस को काफी समझाया. उसने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते है. नाराज मत हो. दोनों बच्चों का निकाह पढवा लेगें. इस पर अनीस ने पहले अपनी बेटी को बुलवाने की मांग रखी.
पिता ने की बेटी से मिलने की डिमांड
इसके पर गुफरान के बडे भाई रिजवान ने बताया की वे दोनों दिल्ली के शाइनबाग में रह रहे है. इस पर अनीस ने रिजवान को दिल्ली चलने के लिए कहा. दोनों मौसा भांजे सोमवार को दिल्ली के लिए निकल गये. दिल्ली पहुंचने पर पता चला कि गुफरान अपनी मौसेरी बहन के साथ एक दिन पहले ही कहीं दूसरी जगह रहने को कह कर चला गया है. इस पर मौसा अनीस को लगा कि उसके बडे भांजे रिजवान ने शायद दोनों को बता दिया है, जिससे वो दोनों वहां से भाग गये.
मौसा ने किया भांजे पर हमला
अनीस रिजवान के साथ शाम तक दिल्ली में ही तीन-चार जगह और ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिलने. इसके बाद दोनों रात नौ बजे वापस आने लगे, लेकिन किरतपुर पहुंचने से पहले मंडावर में मालन नदी के पास अनीस ने भांजे रिजवान के गले पर चाकू से कई वार कर दिये और रिजवान को मरा समझ अपने घर नजीबाबाद चला गया. इस हमले में वह रिजवान को मरा समझ अपने घर नजीबाबाद चला गया.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
उधर चाकू के हमले से रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी राहगीरों ने उसे घायल पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसने बताया कि उसके पर खालू अनीस ने बेरहमी से उस पर चाकू से वार किये थे. जब वो बेहोश हो गया तो वो उसे मरा समझ कर छोड़ गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान ही रिजवान ने दम तोड दिया.
जाचं में जुटी पुलिस
रिजवान की मां ताहिरा ने अपने जीजा अनीस अहमद के खिलाफ रिजवान को मारने का मुकदमा दर्ज कराया है. बिजनौर के एस एस पी अभिषेक झा ने बताया कि इस मामले में गहन विवेचना चल रही है कई लोगों से पूछताछ की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.