Left Banner
Right Banner

बिहार: अवैध देसी थ्रनेट और कारतूस बरामद, कार चालक फरार

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन इन दिनों काफी गंभीर है. इसी के मद्देनजर देव पुलिस ने अवैध देसी थ्रनेट और कारतूस बरामद किया गया है. जबकि कार सवार आरोपी फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के माले नगर के समीप की है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक के कार में अवैध हथियार रखें हुए है. सूचना के सत्यापन में गई पुलिस ने ज्यों ही कार की दरवाज़ा खोला देसी थ्रनेट बाहर निकल गया और आरोपी कार लेकर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने पीछा किया लेकिन वे असफल रहे.

आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया दो पक्षों में विवाद था जिसको लेकर एक पक्ष से आरोपी हथियार लेकर पहुंचा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी के दौरान अवैध देसी थ्रनेट और एक कारतूस बरामद किया गया है. जबकि आरोपी कार लेकर फरार हो गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से आया। कहीं उसका कोई अपराधिक इतिहास तो नहीं, विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही वह पकड़ा जायेगा.

Advertisements
Advertisement