बलिया: डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सात विधानसभा क्षेत्रों—357- बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359- सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362- बांसडीह, एवं 363-बैरिया के गोदामों में जाकर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं. सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यह जानकारी ली कि कितनी टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं और रिकॉर्डिंग की क्या व्यवस्था है. लॉग बुक का भी अवलोकन कर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गतिविधियों का विधिवत रिकॉर्ड रखा जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान बिजली के तार अव्यवस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिकारी को तुरंत उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, सीआरओ त्रिभुवन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.