बरेली: थाना मीरगंज क्षेत्र में क्रॉसिंग के पास एक अधेड़ ट्रेन की चपेट मे आ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी के रहने वाले 55 वर्षीय फूलचंद कश्यप पुत्र मंगली राम क्रॉसिंग पार करके नगरिया कल्याणपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान उनका पैर रेलवे ट्रैक पर फंस गया, जिससे सामने आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गए.
हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल के बेटे ने बताया कि उसके पिता सब्जी का काम करते हैं, आज वह किसी काम से नगरिया कल्याणपुर जा रहे थे.
जहां ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गए, उसने बताया उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है. अब पिता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में उनके सिर,हाथ पैरों में चोट आई हैं.