Left Banner
Right Banner

फर्जी पट्टों और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल! बिहारपुर में फूटा जनाक्रोश, 3 अक्टूबर को तहसील घेराव का ऐलान

सूरजपुर: बिहारपुर क्षेत्र की जनता का सब्र अब जवाब देने लगा है. प्रशासन की लगातार अनदेखी और गंभीर शिकायतों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 3 अक्टूबर 2025 को तहसील कार्यालय का पूर्ण घेराव किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि 10 सितंबर को कलेक्टर सूरजपुर को दिए गए आवेदन में कई गंभीर मामलों की लिखित शिकायत की गई थी.

इनमें एक वर्ष से लंबित सिमांकन कार्य, पटवारी रितुराज टेकाम पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप, ग्राम पंचायत खोहिर में 59 फर्जी वन अधिकार पट्टे जारी करने का मामला, हल्का नंबर 9 पटवारी भारत राम पैकरा की 8 वर्षों से लगातार एक ही स्थान पर पदस्थापना और पैसों के लेन-देन के आधार पर पट्टे बांटने जैसी अनियमितताएं शामिल हैं.

आवेदन दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसी से नाराज़ होकर ग्रामीण अब सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वे अब “अंतिम लड़ाई” लड़ने को तैयार हैं. ग्रामवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि 3 अक्टूबर को भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और अधिक उग्र होगा.

इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, एसडीओ भैयाथान और तहसीलदार बिहारपुर को लिखित सूचना दे दी गई है. ग्रामीणों का कहना है— अब तक न्याय नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे. जब तक हर समस्या का हल नहीं होगा, तहसील परिसर में डटे रहेंगे.

Advertisements
Advertisement