Left Banner
Right Banner

अजमेर: विधायक लांबा ने किया कॉलेज भवन और डाक बंगले का शिलान्यास, बोले – भाजपा सरकार में विकास में कोई कमी नहीं आएगी

अजमेर: नगर पालिका क्षेत्र  में 450 लाख की लागत से निर्मित महाविद्यालय भवन और 230 लाख की लागत से बनने वाले डाक बंगले का शिलान्यास शुक्रवार को नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा द्वारा किया गया. इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामस्वरूप लांबा और विशिष्ट अतिथि पीसांगन प्रधान दिनेश नायक रहे. कार्यक्रम में अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लांबा ने कहां कि भाजपा सरकार में धन की कोई कमी नहीं है. पूर्व सरकार में जो जख्म मिलें हैं. उसे जख्म को भरने का काम हमारी सरकार कर रही है. गत सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था. तथा लांबा ने पीसांगन शहर में डोर टु डोर जाकर दुकानदारों से जीएसटी के फायदे एवं लाभ बताकर चर्चा की. पुर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़ियां ने बताया कि दीपावली से पहले मोदी सरकार ने जीएसटी कम करके हर घर पर खुशहाली दी.

पूरा भारत जीएसटी बचत महोत्सव मना रहा है. तथा स्वदेशी को अपना स्वाभिमान मानते हुए त्योहारी मौसम में स्वदेशी खरीदने और स्वदेशी बेचने का संकल्प लेना चाहिए. प्रधान दिनेश कुमार नायक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रधान दिनेश कुमार नायक, मांगलियावास मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, भवानीखेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, ताराचंद रावत, पुर्व प्रधान जिला परिषद सदस्य दिलिप पचार, अर्चना छाजेड,उपप्रधान प्रतिनिधि शिवलाल फामड़ा, पुर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल कुमावत,गोपाल सिंह चौहान, महामंत्री सोदान पडोदा,संदीप कुमार ढंजा, उदाराम कुमावत उपसरपंच बद्री प्रसाद साहू, पुर्व महामंत्री रमेश सिह रावत ,पुर्व सरपंच बलदेव गुर्जर,उपाध्यक्ष विनोद बाकोलिया,रजनी कुमावत,दिनेश शर्मा,भारत शर्मा,लोकेश लांबा,भारत शर्मा,मुकेश कुमावत,देशराज पीपाड़ा,रमेश देवासी, महेंद्र जैन,प्रवीण महेश्वरी, नंदकिशोर सेवदा,गोपाल गुजराती, पंडित घनश्याम जोशी, दिनेश प्रजापत,हरि प्रजापत, अलीपुरा सरपंच रमजान खा, भंवरलाल डिया,मुकेश कुमावत,कैलाश रैगा, दिलराज कुमावत,सुनिल शर्मा, निहालचंद गोयल,कालुराम रावत, हंसराज कुमावत,आदि समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारिगण कार्यक्रम मौजूद थे.

 

Advertisements
Advertisement