रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में आज आत्मनिर्भर भारत अभियान की जिला कार्यशाला संपन्न हुई. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि बाराबंकी के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने की. इस अवसर पर मंच पर सलोन विधायक अशोक कुमार, शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी कार्यक्रम के सहसंयोजक उमेश मिश्रा राजकुमार सिंह रेनू सिंह उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत रायबरेली में कार्यकर्ता घर-घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी के नारे के साथ कुटीर उद्योग और वन जिला वन उत्पाद को भी बढ़ावा देने का काम करेंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश श्रीवास्तव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों पर हम लोगों की निर्भरता को कम करने का बीड़ा आज से नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के साथ ही शुरू हुआ था. आज भारत की बागडोर ऐसे मजबूत हाथों में है, जो की दृढ़ता के साथ पूरे विश्व पटल पर आत्मनिर्भर भारत को विश्व गुरु बनाने एवं 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प कर चुका है. विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है. जब भारत में बने उत्पाद निर्यात हो और उससे भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय बढ़े.
कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक राजकुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में महामंत्री मारुति मिश्रा, शरद सिंह, नगर के प्रभारी शिवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला मंत्री विजय सिंह टप्पू, पूर्व नगर पालिका मुकेश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, प्रियंका तिवारी, डॉक्टर अविनाश, मंडल अध्यक्ष शिवसागर तिवारी, मंजेश सिंह, संतोष पासवान, अभिषेक वर्मा, संतोष सिंह चौहान, सुनील सहारा, संजय पासी, सतेंद्र पाण्डेय, वीरू सिंह, किरण भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.