समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी गांव स्थित पुस्तकालय भवन पर महिला रोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोगों ने देखा. इस अवसर पर मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने जीविका से संबंधित सभी सीएम एवं जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार सरकार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित देश एवं राष्ट्र बनाए जाने व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के विजन के तहत महिला रोजगार योजना का क्रियान्वयन बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है.
पूर्व विधायक ने महिला रोजगार योजना को महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी जीविका सदस्यों से इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए बढ़ चढ़कर आगे आने का आह्वान किया एवं बिहार सरकार के इस लोककल्याणकारी योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को सरकारी प्रावधान के अनुसार जोड़ने का आग्रह किया. पूर्व विधायक ने बताया कि महिला रोजगार योजना से महिलाओं के मान सम्मान में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार राय एवं हसनपुर विधानसभा प्रभारी सह अधिवक्ता डॉ अंजनी कुमार कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रकाशित पुस्तक 2005 के बाद बदलता बिहार पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश की एनडीए सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार एक बेहतर बिहार बनाने व राज्य की तरक्की के लिए किए गए एवं किए जा रहे लोककल्याणकारी कार्य एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. नेताओं ने पिछले 20 वर्षों में बिहार राज्य के आधारभूत संरचना, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, परिवहन, उद्योग व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन को बेमिसाल बताया.
बताया जाता है कि महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के मौका के तहत प्रथम किस्त में 75 लाख महिलाओं को खाते में प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रुपए की सीधी सहायता दी गई है तथा आगे की तिथियों में राज्य की बाकी महिलाओं को भी यह सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही रोजगार शुरू करने के बाद प्रावधान के अनुसार 02 लाख की अतिरिक्त सहायता भी सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी.
मौके पर पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय के अलावा हसनपुर विधानसभा प्रभारी सह अधिवक्ता डॉ अंजनी कुमार कुशवाहा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बिथान कैलाश राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जदयू नेता जीवछ कुमार राय, गरीब मालाकार, हर्षवर्धन यादव, अवधेश कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि सहित बेलसंडी पंचायत की सभी जीविका सीएम एवं जीविका दीदी उपस्थित थी.