Left Banner
Right Banner

बिहार: खपिया मोड़ के पास पेड़ गिरने से ऑटो सवार की मौत

औरंगाबाद : जिले की नवीनगर प्रखंड के बडेम थाना क्षेत्र के खपिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. जब एक पुराना पेड़ अचानक एक चलती ऑटो पर गिर पड़ा. हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो खपिया मोड़ की ओर जा रहा था, तभी अचानक तेज़ हवा और बारिश के कारण सड़क किनारे खड़ा एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर ऑटो पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही बडेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, एन टी पी सी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत मंडल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पेड़ को हटवा कर ऑटो को बाहर निकाला जिसमे एक व्यक्ति ऑटो पर बैठा हुआ था जिसे आनन फानन मे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजा गया वहा के चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया,

जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. वही मृतक की पहचान एन टी पी सी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोला छेदी बिगहा गांव निवासी लखन पासवान उम्र लगभग 65 वर्ष के रूप में की गई है.स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना और जर्जर था लोगों में इस हादसे को लेकर काफ़ी दुख व्याप्त है.

Advertisements
Advertisement