बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आक्रामक मूड में नजर आ रही है. पार्टी ने कल गुरुवार को बिहार चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की टीम का ऐलान किया था. और आज शुक्रवार को पटना में बीजेपी ऑफिस में चुनावी अभियान और कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी चुनाव और प्रत्याशी को लेकर गहन मंत्रणा की गई. बैठक केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा अमित शाह चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में उम्मीदवारों को लेकर रिपोर्ट दी गई है. स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष को सौंप दी गई. पिछले 2 दिन से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई.
Advertisements