Left Banner
Right Banner

मंच पर डांस करने वाले DM साहब ने मांगी माफी, बोले- अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो खेद है

महाराष्ट्र के धाराशिव में हाल ही में हुए डांस मामले के बाद जिलाधिकारी कीर्ती किरण पुजार ने माफी मांगते हुए एक लेटर जारी किया है. उन्होंन अपने लेटर के जरिए कहा कि मैं कलाकारों के आग्रह पर मंच पर गया था. मेरे मंच पर जाने या किसी तरह की मेरी गतिविधि से किसी भावनाएं आहत हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं. अधिकारी होने के साथ-साथ मैं भी एक भक्त हूं, इस नाते मैंने कलाकारों का प्रोत्साहन किया. डांस करने का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद डीएम ने माफी मांगी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर कलाकारों के आग्रह पर मैं मंच पर गया था. मां तुळजाभवानी की स्तुति पर ताल देने की कलाकारों ने मुझसे विनती की. जिलाधिकारी होने के साथ-साथ मैं भी एक भक्त हूं, इस नाते मैंने कलाकारों को प्रोत्साहन दिया और उस क्षण में भावनाओं में बह गया. उन्होंने आगे कहा कि मेरी इस क्रिया से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मैं व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त करता हूं.

डीएम ने दी सफाई

जिलाधिकारी पुजार ने पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन सहित कई जिम्मेदारियां एक साथ निभा रहा हूं. अब तक कई रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए हैं और पंचनामे भी जारी हैं. मंदिर संस्थान के अध्यक्ष के रूप में नवरात्रि महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों और गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखना उनकी जिम्मेदारी है.

लोगों ने जताई थी नाराजगी

धाराशिव जिले में संकट के समय जिला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजार के नाचने-गाने पर लोगों में नाराजगी व्यक्त की है. 24 सितंबर को, जब जिले के लोग बाढ़-बारिश के संकट से जूझ रहे थे. जिला कलेक्टर ने तुलजापुर में एक कार्यक्रम में डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. किसानों की मदद करने के बजाए जिला कलेक्टर के डांस करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

Advertisements
Advertisement