महाराष्ट्र के धाराशिव में हाल ही में हुए डांस मामले के बाद जिलाधिकारी कीर्ती किरण पुजार ने माफी मांगते हुए एक लेटर जारी किया है. उन्होंन अपने लेटर के जरिए कहा कि मैं कलाकारों के आग्रह पर मंच पर गया था. मेरे मंच पर जाने या किसी तरह की मेरी गतिविधि से किसी भावनाएं आहत हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं. अधिकारी होने के साथ-साथ मैं भी एक भक्त हूं, इस नाते मैंने कलाकारों का प्रोत्साहन किया. डांस करने का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया था, जिसके बाद डीएम ने माफी मांगी है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर कलाकारों के आग्रह पर मैं मंच पर गया था. मां तुळजाभवानी की स्तुति पर ताल देने की कलाकारों ने मुझसे विनती की. जिलाधिकारी होने के साथ-साथ मैं भी एक भक्त हूं, इस नाते मैंने कलाकारों को प्रोत्साहन दिया और उस क्षण में भावनाओं में बह गया. उन्होंने आगे कहा कि मेरी इस क्रिया से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मैं व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त करता हूं.