मध्य प्रदेश के देवास में एक चोर की चौंका देने वाली हरकत से सभी हैरान हैं. क्योंकि चोर ने एक हॉस्टल में वारदात को अंजाम दिया. चोरी के दौरान चोर ने तसल्ली सारा सामान चुराया. चोरी करने के बाद चोर ने हॉस्टल की दीवार पर एक मैसेज लिखा, जिसे पढ़कर सभी हैरान हैं. दरअसल चोर ने सभी से राम-राम की और यह भी बताया कि अगली बार चोरी करने के लिए वह कब आएगा. हालांकि लोगों के मुताबिक, चोर ने दीवार पर तारीख तो नहीं लिखी लेकिन अगली बार चोरी का साल जरूर लिख दिया. पुलिस भी इस मैसेज से हैरान है. चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार, घटना उदयनगर के सामुदायिक कल्याण केंद्र छात्रावास की है. बुधवार रात चोर ने हॉस्टल में चोरी की घटना को अंजाम दिया और छात्रावास से गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, पीतल के बर्तन और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया. वहीं लोगों ने बताया कि चोर ने इस दौरान पंचायत और स्कूल का ताला भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सका. इसके बाद चोर ने छात्रावास की दीवार पर एक अनोखा संदेश लिखा. जिस पढ़कर हर कोई हैरान है. चोर ने लिखा कि मैं चोर, राम-राम. इसका दूसरा पार्ट 2028 में. अब यह मैसेज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं चोर का यह मैसेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सामान की कीमत करीब 40 हजार रुपये
छात्रावास के अधीक्षक दशरथ मुकाती ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोर ने किस तरह से घटना को अंजाम दिया. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में एक से ज्यादा अपराधी शामिल थे. दशरथ मुकाती ने कहा कि जो सामान चोरी हुआ है उसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है. पुलिस ने हॉस्टल में आकर बारीकी जांच की है. गांव में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. उम्मीद है कि चोर जल्द पकड़ा जाएगा.
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
पुलिस के मुताबिक, आदिम जाति विभाग के सामुदायिक कल्याण छात्रावास में चोर पाइप से चढ़कर अंदर पहुंचा था. सबसे पहले उसने बर्तन चुराए. हॉस्टल में जिस वक्त घटना हुई, तब स्टाफ और छात्र सो रहे थे. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.