पूर्णिया : पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रियादपुर गांव निवासी नागेश्वर यादव के 17 वर्षीय बेटे निक्कू कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, निक्कू मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहा था. रास्ते में नहर पार करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में डूब गया. तेज धार में बह जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका. घटना के समय पास में मौजूद मछली पकड़ रहे लोगों ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. परिजनों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वरीय पदाधिकारियों को भी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद निक्कू का शव नहर से बाहर निकाला गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.