लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर बताया कि राहुल गांधी दौरे पर नेताओं और छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
इससे पहले राहुल गांधी इसी महीने मलेशिया भी गए थे, जिस पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी चार देशों के राजनीतिक नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से भी मिलने वाले हैं.
मलेशिया भी गए थे राहुल
सितंबर महीने में पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी का यह पहली विदेश यात्रा है. जबकि इससे पहले वे मलेशिया भी गए थे. हालांकि इस यात्रा को लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया था. राहुल की मलेशिया यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. बीजेपी ने भी इस यात्रा को लेकर राहुल पर हमला बोला था.
बीजेपी ने राहुल की मलेशिया यात्रा पर साधा था निशाना
बीजेपी ने उन्हें गायब होने की कला में माहिर करार दिया था. उस समय बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि वह इन दिनों मलेशिया में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस के युवराज के लिए बहुत ज्यादा थी, इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ रहा है. उस समय राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा बिहार वोटर अधिकार यात्रा खत्म होने के तुरंत बाद हुई थी.
राहुल की इन यात्राओं को लेकर उनकी सुरक्षा टीम ने भी आपत्ति जताई थी. इसकी शिकायत भी की थी. टीम की तरफ से कहा गया था कि राहुल बिना जानकारी दिए विदेश चले जाते हैं. वे सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर नहीं लेते हैं.