मैहर: मां शारदा मंदिर में शारदेय नवरात्रि के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दिन अब तक के नवरात्रि पर्व में सर्वाधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से भक्तों ने सरलता से दर्शन लाभ प्राप्त किया. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा. मेले में बिछड़े 160 से अधिक बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया.
वहीं, खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था भी कारगर साबित हुई. आज कुल 1,26,438 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. इनमें सीढ़ी से 1,21,538, रोपवे से 6,250 और वैन से 1,650 श्रद्धालु शामिल रहे. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी और मेहनत से श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है. भक्तों ने प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था की सराहना भी की.
मैहर मां शारदा के दर्शन करने कटनी मौदहा से पहुंचे दर्शनार्थी के बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ी, शरीर में कोई हरकत नहीं थी. मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर तत्काल इलाज किया एवं मैहर सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां आईसीयू में बच्चे का इलाज जारी है.