गया : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गया जिला अध्यक्ष पूर्वी विजय कुमार मांझी से औपचारिक मुलाकात की है. इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चा की और गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया.
जिला अध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय स्तर से मिले सभी कार्यक्रमों को जिले में पूर्ण उत्साह और सफलता के साथ संपन्न कराया जा रहा है.उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन की मजबूती और जनता के अपार समर्थन के आधार पर आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से विजयी होगा. इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि गया जिला आने वाले समय में पूरे बिहार की राजनीति का केंद्र बनेगा.
उन्होंने विश्वास जताया कि जिले की दसों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज, सड़क और रेल परिवहन का विकास, गया जिले में महाबोधि मंदिर और विष्णु कॉरिडोर की घोषणा जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियाँ जनता को भाजपा और एनडीए के पक्ष में एकजुट करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है और बिहार की जनता भी इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. गया जिला के मतदाता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे और पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश में खुशहाली और विकास की नई राह खुलेगी.