BSNL 4G Launch: PM Narendra Modi ने ऑडिशा में कई परियोजनाओं के साथ आज (27 सितंबर) BSNL 4G Network को भी लॉन्च कर दिया है, अब 4जी नेटवर्क के जरिए देश के कोने-कोने में लोगों को फास्ट इंटरनेट का फायदा मिलेगा. बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को 98000 साइट्स पर रोलआउट किया गया है, इस 4जी नेटवर्क की सबसे खास बात यह है कि ये स्वदेशी टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कल को इसे 5G में आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है. भारत की गिनती अब उन टॉप 5 देशों में होगी जो खुद का टेलीकॉम उपकरण बनाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वदेशी 4G नेटवर्क से पर्दा उठा दिया है जो आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर है और भारत के हर कोने में विश्वस्तरीय दूरसंचार सेवाएं लेकर आएगा.
BSNL ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, यह तेज इंटरनेट से कहीं बढ़कर है,यह नई आशा, नए अवसर और नया भारत है. बीएसएनएल भारत में निर्मित और स्वामित्व वाले अपने 4जी नेटवर्क से देश को रोशन कर रहा है.
BSNL 4G: आत्मनिर्भर भारत में बड़ी उपलब्धि
BSNL 4G Stack आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. इससे न केवल ग्लोबल स्तर पर भारत की कंपेटीशन ताकत बढ़ेगी बल्कि इससे तकनीकी क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. बीएसएनएल अब जल्द 5जी रोलआउट कर एडवांस टेक्नोलॉजी की एक मजबूत नींव रखेगा.