Left Banner
Right Banner

जैसे ही वांगचुक गिरफ्तार, राहुल विदेश चले गए… दौरे पर BJP का सवाल

नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी साउथ अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. उनकी ये यात्रा बीजेपी के निशाने पर आ गई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी की यात्रा को वांगचुक गिरफ्तार से जोड़ा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी एक और विदेश यात्रा पर दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. सोच रहा हूं कि अगला भारत-विरोधी तत्व कौन होगा जिससे राहुल बंद दरवाजों के पीछे मिलेंगे.

प्रदीप ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल भारतीय राज्य और भारतीय लोकतंत्र से लड़ना चाहते हैं. इसके लिए वह एक वैश्विक गठबंधन बना रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि जॉर्ज सोरोस शायद उन्हें निर्देश दे रहे होंगे.

पहले भी कर चुके हैं भारत विरोधी लोगों से मुलाकात

प्रदीप ने दावा किया कि राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप की मांग की है और वह इल्हान उमर जैसे भारत-विरोधी तत्वों से मिल चुके हैं. साथ ही कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का समर्थन भी राहुल गांधी को मिला हुआ है.

सोनम वांगचुक से जुड़ी यात्रा

बीजेपी प्रवक्ता ने इस दौरे को वांगचुक से जोड़ते हुए कहा, “उनके वैचारिक अराजकतावादी सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए जाने के ठीक बाद, राहुल गांधी चले गए हैं! बीजेपी के प्रवक्ता के बयान के बाद राहुल की यात्रा को सियासी रंग मिलने की उम्मीद है, क्योंकि देश के राज्य में चुनाव होने हैं.

राहुल का साउथ अमेरिका दौरा

राहुल गांधी साउथ अमेरिका के चार देशों के यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे. यह उनकी इस महीने की दूसरी विदेश यात्रा है. इससे पहले वे मलेशिया भी गए थे, जिस पर भी बीजेपी ने सवाल उठाए थे.

 

उस समय बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि वह इन दिनों मलेशिया में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस के युवराज के लिए बहुत ज्यादा थी, इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ रहा है.

Advertisements
Advertisement