Left Banner
Right Banner

बिहार: ट्रेन से कटकर वृद्ध की गई जान,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

औरंगाबाद:  पंडित दीनदयाल उपाध्याय – गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के समीप अब्दुलपुर के समीप स्थित पुलिया के पास किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही एसआई विनोद कुमार, एएसआई राजीव कुमार, रेलवे जवान युगेन्द्र राम पोल संख्या 508/8 – 508/10 के बीच स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और वृद्ध क्षण का है और कैसे वहां पहुंचा इसकी जांच में जुट गए.वृद्ध के ट्रेन से कटने की सूचना आस पास के लोगों को लगी और वे सभी उक्त स्थल पर पहुंचे.मगर शव की शिनाख्त करने में नाकाम रहे.

आरपीएफ की टीम द्वारा शव की पहचान नहीं होने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया गया और पंचनामे की क्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया.इस संबंध में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि यह घटना अप लाइन पर घटी है. ऐसा प्रतीत होता है कि वृद्ध को ट्रेन ने पीछे से टक्कर मारी है और टक्कर से इनकी मौत हुई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध ने उजली धोती एवं ब्लू ट्राउजर पहने हुए थे और उनके हाथ में झोला, टॉर्च एवं चादर था. वृद्ध की शिनाख्त के लिए उनकी तस्वीर को विभिन्न थानों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट की जा रही है.उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 73 घंटे तक थाने में रखा जाएगा. यदि पहचान हो जयंती शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और यदि पहचान नहीं हो सकी तो उसका अंतिम संस्कार सरकारी प्रावधानों के तहत कर दिया जायेगा.

Advertisements
Advertisement