Left Banner
Right Banner

धमतरी: नगर पालिका बनने के बाद पहली पीआईसी बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले…

धमतरी: कुरूद नगरपालिका के इतिहास में शुक्रवार का दिन विकास और संकल्प की नई इबारत लिखने वाला साबित हुआ. नगर पालिका बनने के बाद आयोजित प्रथम पी.आई.सी. बैठक और नवनिर्मित परिषद की तीसरी बैठक ने एक ऐसी दिशा तय की, जो नगर को समृद्धि और प्रगति की ओर ले जाएगी.

अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की कुशल नेतृत्व में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में की गई कमी का स्वागत करते हुए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया. नगर पालिका ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे आमजन और व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया.

नगर विकास के 6 बिंदुओं वाले एजेंडे पर फैसले लिए गए—

  1. कर्मचारी सेटअप एवं रिक्त पदों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने का निर्णय.
  2. वार्ड 15 में नाली निर्माण कार्य को मंजूरी.
  3. कुरूद प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये का प्रस्ताव.
  4. वार्ड 14 पेंशनर भवन सांस्कृतिक परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया.
  5. खेल मैदानों एवं शासकीय भवनों की देखरेख का जिम्मा पंजीकृत समितियों को सौंपने का फैसला.
  6. अध्यक्ष-पार्षद निधि के माध्यम से छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों व नगर विकास को स्वीकृति.

इस ऐतिहासिक बैठक में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेंद्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गुप्ता, इंजीनियर सिन्हा और नगरपालिका कर्मचारीगण शामिल हुए.

गौरतलब है कि कुरूद नगरपालिका की यह बैठक केवल प्रस्तावों और निर्णयों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि विकास, एकता और समृद्धि की नई मिसाल है. सामूहिक प्रयासों से नगर का भविष्य न केवल सुरक्षित होगा, बल्कि आने वाले समय में और भी उज्ज्वल बनेगा.

Advertisements
Advertisement