गयाजी: शहर के कोतवाली थाना मोड़ पर 23 सितंबर की शाम डायल-112 के एक पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक की दिनदहाड़े पिटाई और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना न केवल गया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की छवि को भी धूमिल कर रही है.
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी इस पर अभद्र भाषा और दबंगई का आरोप लग चुका है.बावजूद इसके, वह अब तक ड्यूटी पर कार्यरत है।स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम इस तरह का आचरण पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुँचाता है. आम जनता से सुरक्षा और सम्मानपूर्वक व्यवहार की अपेक्षा करने वाले पुलिसकर्मी का यह रवैया विभागीय अनुशासन पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.
घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुँच चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. सवाल यह उठ रहा है कि क्या विभाग ऐसे दबंग पुलिसकर्मियों को संरक्षण देगा या फिर कठोर कार्रवाई कर पुलिस की साख बचाएगा.