बेतिया: आगामी विधानसभा चुनाव और दशहरा त्योहार को देखते हुए बगहा जिले में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती है. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य लापरवाह वाहन चालकों, असामाजिक तत्वों और शराब तस्करों पर सख्ती बरतना है.
शुक्रवार को जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें 3 आरोपियों को शराब के साथ पकड़ा गया, 2 को शराब सेवन करते हुए और 2 अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 2 आरोपियों को वारंट के तहत दबोचा गया. अभियान के दौरान कुल 91 वारंट का सफल निष्पादन भी किया गया. साथ ही व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 557 वाहनों की जांच की गई. जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1 लाख 59 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया.
पुलिस ने कार्रवाई में 10 लीटर देसी शराब, 10.2 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक भी बरामद की। SP सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जिले में चुनाव और त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश से लगने वाले सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा और सेवा है. अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर भविष्य में भी नियमित अभियान चलाए जाएंगे, ताकि जिले में कोई कानून व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो.