Left Banner
Right Banner

एजुकेशन हब बनकर उभरेगा कुरुद, विधायक चंद्राकर ने दिलाई एक और बड़ी स्वीकृति…

कुरुद: धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की ठान चुके क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर क्षेत्र की जनता को कुछ बड़ा देने इन दिनों वे विधायक होने का फर्ज बखूबी  रहे है. अपनी बेहतर कार्यशैली के बूते उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुरुद को एक और सुनहरी सौगात दिलाते हुए छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग से विधि महाविद्यालय ( BA_LLB ) के भवन निर्माण के लिए 4.66 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है.

इस स्वीकृति के बाद अब विधि की पढ़ाई के लिए स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. कुरूद की धरती पर ही मिलने वाली उच्चस्तरीय कानूनी शिक्षा न सिर्फ़ युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगी, बल्कि शिक्षा, समाज सुधार और न्याय व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी.

Advertisements
Advertisement