श्रावस्ती: ड्रोन और चोरी की दहशत के बीच देर रात इकौना क्षेत्र में पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लग गई, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसका साथी भाग निकला. गिरफ्तार चोर के पास से तमंचा, नकदी व जेवरात बरामद हुए.
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि जिलेभर में फैली ड्रोन की अफवाहों को लेकर ऑपरेशन नाकाबंदी चलाया जा रहा है. इसके तहत गिलौला व इकौना थाने की पुलिस टीमें अपने-अपने बॉर्डर पर गश्त व चेकिंग कर रही थीं. गिलौला-इकौना बॉर्डर पर कोठारपुरवा के पास चोरों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली. इस पर गिलौला थाना प्रभारी विनय कुमार पांडेय व इकौना थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय दल-बल के साथ सोनरई मार्ग स्थित कोठारपुरवा पहुंचे और चोरों की घेराबंदी की.
खुद को घिरता देख चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बहराइच के आगापुरवा निवासी सलमान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर गया. पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया. सलमान के साथ मौजूद बहराइच के बौंडी क्षेत्र के कंदौसा निवासी मैसर भाग निकला. एसपी ने बताया कि मैसर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. मुठभेड़ में पकड़े गए सलमान के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, 13 हजार की नकदी और जेवरात बरामद किए गए.
इनके घरों को चोरों ने बनाया था निशाना
एसपी ने बताया गया कि सलमान गिरोह ने 9 सितंबर की रात इकौना के जयचंदपुर कटघरा निवासी संदीप पांडेय के घर से 50 हजार की नकदी व आभूषण, इसी गांव के इन्द्रदेव पांडेय के घर से 30 हजार की नकदी और आभूषण, पवन शुक्ला के घर से पांच हजार की नकदी व आभूषण और ननके वर्मा के घर से 25 हजार की नकदी और आभूषण की चोरी की थी.
कपड़ा व सब्जी बेचने के बहाने करते थे रेकी
एसपी ने बताया कि सलमान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके गिरोह के सदस्य फेरी लगाकर कपड़े, सब्जी आदि बेचने के लिए गांव जाते थे. उसी दौरान घरों, गलियों और छिपने के स्थानों का चिह्नांकन करते थे. किस घर में कितने लोग मौजूद हैं, इसकी जानकारी कर रात में टीम के साथ कम संख्या वाले घरों को निशाना बनाते थे.
लंबा है सलमान का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि मैसर के अतिरिक्त सलमान के गिरोह के तीन अन्य सदस्य श्रावस्ती के सोनवा क्षेत्र के बेहननपुरवा निवासी सलीम, गिलौला के भदौरा निवासी दौलत अली व गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ा इमामबाड़ा निवासी मुन्ना हैं. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. सलमान का लंबा आपराधिक इतिहास है. उस पर बहराइच के विभिन्न थानों में गैंगस्टर सहित 17 मुकदमे दर्ज हैं.