झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. मामूली विवाद के बाद विजय पुत्र सुरेश कुमार (35) की उसके ही चचेरे भाई प्रदीप ने कार से कुचलकर हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी प्रदीप अर्टिगा कार से विजय को टक्कर मारने के बाद करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए दिखाई दे रहा है.
इस हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात विजय अपने चचेरे भाई प्रदीप और गांव के मानसिंह के साथ पेट्रोल पंप के पास शराब पार्टी कर रहा था. घर लौटते समय रात करीब 11:15 बजे कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने कार से विजय को बेरहमी से कुचल दिया.
मृतक विजय अपने पीछे 5 साल की बेटी और 11 माह का बेटा छोड़ गया है. वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए डिटेन कर लिया है और मामले की जांच जारी है. गांव के सरपंच अमीलाल भड़िया ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.