Left Banner
Right Banner

गुजरात से लेकर एमपी तक देवी की आराधना, हाथों में डांडिया की बजाय तलवार लेकर किया गरबा… दिखाया महिला शक्ति का शौर्य

जबलपुर: नवरात्रि पर्व पर मां भगवती की आराधना करने के लिए जगह-जगह गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है, संस्कारधानी में भी बीते कुछ सालों में गरबा नृत्य की परंपरा तेजी से बढ़ी है, शहर भर में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें अलग-अलग थीम बनाई जाती है और पारंपरिक परिधानों में महिलाएं गरबा करती हैं,लेकिन विजयनगर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किया गया गरबा शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल यहां मां शक्ति की आराधना करने के लिए महिलाओं ने माता का शक्ति स्वरूप धारण कर लिया और हाथों में डांडिया की जगह तलवार लेकर नृत्य करते हुए माता की आराधना की. जी हां जिन हाथों में डांडिया होना चाहिए था उन हाथों में महिलाओं ने तलवार थाम रखी थी और इन तलवारों को बिल्कुल डांडिया की तरह लहरा रही थी महिलाओं का यह अनोखा गरबा देखने वाले भी बेहद आश्चर्यचकित थे.
इस अनोखे गरबा में शामिल प्रतिभागी ने बताया कि बीते 15 दिनों से वे तलवार के साथ गरबा करने की प्रैक्टिस कर रही थीं, प्रैक्टिस के दौरान कई प्रतिभागियों को चोट भी लगी लेकिन उन्होंने तलवार के साथ गरबा करने का निश्चय कर लिया था, जब उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी तो सभी ने उनकी सराहना भी की, यह उनके लिए बिल्कुल नया और अद्भुत अनुभव था.
Advertisements
Advertisement