Left Banner
Right Banner

बलरई पुलिस पर आरोप: मृतका के परिजनों को गुमराह कर आरोपियों को बचाने का प्रयास!

इटावा: बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम अजबपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई, लेकिन बलरई पुलिस अब तक रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही है.

मृतका के भाई दिलीप कुमार पुत्र रामशंकर, निवासी कैस्त (जसवंतनगर) ने बताया कि उनकी बहन मिथलेश कुमारी का विवाह 30 जून 2017 को अजबपुर निवासी अरविंद कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र शोभाराम से दान-दहेज, एक मोटर वाहन, दो लाख रुपये नकद और गृहस्थी का सामान देकर हुआ था. दिलीप का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति अरविंद, देवर ब्रजनंदन उर्फ छोटू और ननद सविता उर्फ तन्नू सोने की चैन व अंगूठी की अतिरिक्त मांग करते रहे. कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन मायके पक्ष ने आर्थिक असमर्थता जताई.

परिजनों के अनुसार, शराब के नशे में अरविंद अक्सर पत्नी से मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था. मिथलेश के दो छोटे बच्चे भी हैं. 19 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे अरविंद, ब्रजनंदन और सविता ने मारपीट कर मिथलेश को फांसी पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

दिलीप का कहना है कि बहन की मौत की सूचना मिलते ही वे अजबपुर पहुँचे और थाना बलरई को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और उल्टा उन्हें थाने के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. मायके पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है और उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement