Left Banner
Right Banner

ये बीजेपी की सरकार है, यहां नहीं चलने वाला… I love Muhammad पर बृजभूषण ने दी चेतावनी

देशभर में इस समय कई जगहों पर I love Muhammad का कैंपेन चलाया जा रहा है. हालांकि इस कैंपेन को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा देखने को मिली. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल और हिंसा के बाद आज पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. I love Muhammad कैंपेन पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमें किसी से कोई दिक्कत नहीं है. अगर कैंपेन के जरिए हिंसा भड़काई तो ये बीजेपी की सरकार है, यहां ये सब नहीं चलने वाला है.

सरकार बिल्कुल सतर्क है- बृजभूषण

बृजभूषण ने कहा कि आप मोहम्मद साहब से प्यार करिए किसी को कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हम भी कृष्ण से प्यार करते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब को प्यार करते हैं. राम को प्यार करते हैं. कृष्ण को प्यार करते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसके पीछे मंशा क्या है?

उन्होंने कहा कि अगर मंशा है कि सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेंगे और किसी को नीचा दिखाएंगे. तो ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चलने वाला नहीं है. सरकार बिल्कुल सतर्क है और देश का माहौल किसी भी बहाने बिगड़ने की कोशिश होगी तो बर्दाश्त नहीं होगा.

मौलाना अब दंगा करने से पहले दो बार सोचेगा- सीएम योगी

इसी मामले पर सीएम योगी ने कहा कि बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. लेकिन हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगा करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है?

क्या है पूरा मामला?

बरेली में I love Muhammad के समर्थन में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा समर्थक कलेक्ट्रेट में जुटे थे. ये लोग ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे. हालांकि इसी दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मौलाना तौकीर रजा ने I love Muhammad पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसके बाद ही विवाद बढ़ गया.

Advertisements
Advertisement