कांकेर जिले में अज्ञात शख्स ने एटीएम में घुसकर दूसरों के अकाउंट से पैसे निकाले है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक ने एटीएम धारकों के पीछे खड़े होकर पहले उनकी जानकारी जुटाई फिर उनके जाने के बाद पैसे निकाल लिए।
मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। युवक ने अलग-अलग किश्तों में करीब 27,500 रुपए निकाले है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि थाने में शिकायत के 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा लिया है।
पीछे खड़े होकर जानकारी जुटाई फिर जाने के बाद खुद निकाला पैसा
यह घटना 11 सितंबर को हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अज्ञात व्यक्ति एटीएम धारकों के पीछे खड़ा होकर उनसे संबंधित जानकारी जुटा रहा था। बाद में उसने खुद एटीएम का इस्तेमाल कर पैसे निकाल लिए।
जिसके बाद उसने चालाकी से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम से 27,500 रुपए निकाल लिए। लगभग 5 मिनट के इस वीडियो में वह दो से तीन लोगों के पास घूमकर जानकारी लेते हुए दिखाई दे रहा है।
चारामा के रहने वाले शिकायतकर्ता सद्दाम खान ने बताया कि उनके भारतीय स्टेट बैंक, चारामा ब्रांच के खाता क्रमांक *******6640 से 11 सितंबर को कुल 27,500 रुपए निकाले गए।
यह राशि दोपहर 3:53 से 4 बजे के बीच तीन बार में 9,000 रुपए और एक बार में 500 रुपए के रूप में निकाली गई।
अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
सद्दाम खान ने 15 सितंबर को कांकेर पुलिस थाना और एसबीआई शाखा को इस धोखाधड़ी की सूचना दी। पुलिस थाना कांकेर और चारामा में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।