Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: 18 वर्षीय बाइक सवार इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम!

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई. खोतोमहुआ मोड़ के पोखरा के समीप तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक सड़क पर दूर जा गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है, खासकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, खोतोमहुआ निवासी विशाल सिंह (उम्र 18 वर्ष) पुत्र विजय सिंह बभनी बाजार से अपनी बाइक से वापस घर खोतोमहुआ लौट रहा था. जब वह खोतोमहुआ मोड़ के पास पहुँचा, तभी पोखरा की तरफ से आ रही एक मैजिक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विशाल अपनी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं.

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में एम्बुलेंस की सहायता से घायल विशाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बभनी पहुँचाया। हालांकि, वहाँ मौजूद चिकित्सकों ने सघन जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

सीएचसी से मिली मेमो की सूचना पर बभनी पुलिस हरकत में आई. सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव तत्काल अस्पताल पहुँचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया.

मृतक विशाल सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी माँ रेखा देवी बदहवास हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार और पूरे गाँव में इस अचानक हुई मौत से मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मैजिक वाहन और उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement