Left Banner
Right Banner

बिहार: कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, युवक घायल; हाईवे जाम

मुंगेर : मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव में शनिवार को कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग में फरदा गांव निवासी अंकुश कुमार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बबलू मल्लिक और उसके परिजनों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि लगभग 50 राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ.

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सफियाबाद-लखीसराय नेशनल हाईवे को फरदा गांव के बांक टोला के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि फरदा पेट्रोल पंप के पास दशरथ यादव की जमीन पर बबलू मल्लिक कब्जा करना चाहता है. इस जमीन को लेकर बीते 25 सालों से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में लंबित है.

दो दिन पहले स्थानीय पुलिस ने बबलू मल्लिक को बुलाकर विवादित जमीन पर दीवार नहीं बनाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद शनिवार को जब वह दीवार बनाने लगा तो विरोध होने पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बबलू मल्लिक ने अपना दबदबा दिखाने के लिए करीब 24 राउंड गोली चलाई. इसी बीच गंगा स्नान कर घर लौट रहे अंकुश को गोली लग गई. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर रही है.

Advertisements
Advertisement