Left Banner
Right Banner

बिहार: ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मौत, दशहरा की भीड़ बनी हादसे की वजह

जहानाबाद: जहानाबाद-गया रेलखंड पर एरकी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 57 वर्षीय बृज बिहारी के रूप में हुई है, जो शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरू चक गांव के निवासी थे और फिलहाल जहानाबाद कोर्ट एरिया में रह रहे थे.

परिजनों के अनुसार, बृज बिहारी दवा लेने गया जी गए थे और वापसी के दौरान ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दशहरा पर्व के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. कई यात्री गेट पर बैठकर सफर कर रहे हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है. रेलवे विभाग यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है और स्टेशन पर पुलिस प्रशासन भी चौकस है, लेकिन कुछ लोग इन निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement