Left Banner
Right Banner

बलिया : गांव का रास्ता बंद करेगा एक्सप्रेसवे? सैकड़ों ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे

 

यूपी : बलिया में एक बार फिर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण.मामला सदर क्षेत्र के कछुआ गांव का है जहां सैकड़ो ग्रामीण लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से गांव का रास्ता पूरी तरह से बन्द हो जाएगा.आवागमन बन्द होने के साथ ही खेती किसानी पर भी प्रभाव पड़ेगा.स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीज़ो के लिए भी मुसीबत है.

आप को बताते चले कि पीडब्लूडी के द्वारा गांव में रास्ते का निर्माण किया गया है.गांव का मुख्य रास्ता एनएच 31 को जोड़ता है जो एक्सप्रेसवे के निर्माण से बन्द होने के कागार पर है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी शिक़ायत कई बार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदार और डीएम से किया गया जहां सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

ग्रामीणों ने रास्ते के लिए अंडरपास की मांग किया है। ग्रामीणों ने कहा कि रास्ते के लिए अगर गोली भी खानी पड़ेगी तो हम तैयार है.अगर रास्ता नही मिलता है तो हम इस प्रदर्शन को बड़ा रूप देंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेसवे के के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय पांडेय को लेकर ग्रामीणों के पास पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या से आवत कराया.प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि रास्ता बंद नही किया जा रहा है ग्रामीणों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है बताया जहां अंडरपास की मांग किया जा रहा है वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रास्ता दिया जा रहा और क मार्ग को उस रास्ते से कनेक्ट किया जाएगा.

भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है अगर रास्ता बंद हो गया तो हजारों लोग प्रभावित होंगे मेरा पूरा प्रयास है कि ग्रामीणों को अंडरपास की सुविधा दिया जाए.प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय, ग्राम प्रधान और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट मैनेज और सैकड़ो महिला,पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement