Left Banner
Right Banner

बांका: नवरात्र में अनोखी साधना, भक्त ने छाती पर स्थापित किए नौ कलश

बांका:  जिले के रजौन प्रखंड स्थित राजावर दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर भक्त मुरली मंडल ने अपनी छाती पर नौ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की अनोखी साधना की. खिड्डी गांव निवासी मुरली मंडल मौन धारण किए हुए हैं और बिना कुछ बोले यह तपस्या कर रहे हैं.

मुरली मंडल ने कलम से लिखकर बताया कि वे पिछले पांच दिनों से उपवास पर हैं और केवल तुलसी जल ग्रहण कर रहे हैं. यह लगातार तीसरा वर्ष है जब वे इस प्रकार छाती पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि नवमी के दिन हवन के बाद ही कलश हटाए जाएंगे। इस दौरान वे अन्न, जल या फल ग्रहण नहीं करेंगे. मंदिर परिसर में मुरली मंडल की इस अनोखी तपस्या को देखने के लिए पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय लोग और भक्त उनकी साधना को देखकर गहरे प्रभावित हैं और इसे आस्था का प्रतीक मान रहे हैं.

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि मुरली मंडल इस क्षेत्र के एकमात्र ऐसे भक्त हैं जो इतनी कठिन साधना कर रहे हैं. उनके परिजन भी इस दौरान उनकी देखभाल में लगे हुए हैं.शनिवार को आचार्य सह मेड़पति निरंजन यादव और पंडित विष्णु कांत झा ने कहा कि नवरात्रि के इन दिनों में मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. मुरली मंडल की तपस्या स्थानीय लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का विशेष केंद्र बन गई है, जिससे नवरात्रि के पर्व की भक्ति और भी प्रगाढ़ हो गई है.

Advertisements
Advertisement