जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती शनिवार को जमुई पहुंचे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और स्थानीय लोगों से संवाद भी किया.सांसद सबसे पहले सिविल कोर्ट पहुँचे, जहाँ उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनके कार्य और सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद वे प्लस टू हाई स्कूल पहुँचे, जहाँ नेस्ले कंपनी की ओर से निर्मित ऑरेंज टॉयलेट का उद्घाटन किया. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया.
इस दौरान सांसद अरुण भारती ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी महत्वपूर्ण बयान दिया.उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गठबंधन में सीटें हारने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के इरादे से लेगी. उनके अनुसार, “हम यह नहीं कहेंगे कि हमें 50 से 60 सीटें दी जाएं और न ही यह दावा करेंगे कि हम 25 से 30 सीटें जीत कर देंगे। हम गठबंधन की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जीत की दर को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ेंगे.”
उन्होंने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए गठबंधन से बाहर रहकर चुनाव लड़ा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार पार्टी पूरी मजबूती के साथ गठबंधन में अपनी भूमिका निभाएगी.सांसद ने विशेष रूप से सिकंदरा विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूत दावेदारी है और वे इन भावनाओं को संभावनाओं में बदलने का प्रयास करेंगे.
उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में अरुण भारती ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसे निभाना उनका कर्तव्य होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और वे हमेशा कार्यकर्ताओं और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे.
प्रशांत किशोर द्वारा बीजेपी और जेडीयू नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने टिप्पणी करने से परहेज किया. वहीं, जब उनसे जीतन राम मांझी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि लोजपा (आर) गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही, तो अरुण भारती ने कहा कि वे जीतन राम मांझी का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी जो भी सीट लेगी, उसे जीतने के लिए लेगी. इस पूरे दौरे में सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि लोजपा (रामविलास) अपने संस्थापक श्रद्धेय रामविलास पासवान की सोच और नीतियों पर चलते हुए गरीबों, दलितों और आम जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाती रहेगी.